नशा पान और समय की बर्बादी से दूर रहकर, शिक्षा खेल और अच्छे काम में मन लगाकर अपना उज्जवल भविष्य बनाएं – तपन चंद्राकर
नपं अध्यक्ष कुरुद ने बांटी खेल सामाग्री
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ खिलाड़ी तपन चंद्राकर द्वारा कुरूद नगर एवं गांव के दर्जनों खिलाडिय़ों को क्रिकेट खेल सामग्री बैट बॉल स्टंप और फुटबॉल सेट और कबड्डी किट भेंट किया गया। तपन चंद्राकर ने कहा कि मैं भी बचपन से एक खिलाड़ी रहा हूं इसलिए हर खिलाड़ी मेरे लिए मित्र के समान है। नशा पान और समय की बर्बादी से दूर रहकर, शिक्षा खेल और अच्छे काम में मन लगाकर अपना उज्जवल भविष्य बनाएं। श्री चंद्राकर ने पचरीपारा क्रिकेट क्लब वार्ड क्रमांक 11को क्रिकेट सेट, साथ ही अजब-गजब क्रिकेट क्लब कोलियारी भखारा के गुलाब साहू, सूर्य कांत साहू, उत्तम साहू, दीपक साहू, ओमेंद्र, पोषण, राकेश साहू, रविकांत निर्मलकर, केशव साहू, परमेश्वर साहू, धनेश्वर साहू, यश कुमार, अंकित साहू को भी क्रिकेट खेल सामग्री और युवा सत्संग कबड्डी समिति गातापार के पारसमणि, योगेश्वर साहू, वेद प्रकाश साहू, पंकज सिन्हा, मधु, जंभेश्वर साहू, चंद्रप्रकाश साहू, मनीष साहू, आकाश साहू, सूर्य प्रकाश साहू, विरेंद्र साहू, भूपेश साहू, दुष्यंत साहू, शेखर साहू ,मनोज साहू ,देवरा साहू, कामेश साहू, पुष्पराज, ओमकार, कुशल कुमार को कबड्डी कीट वितरण किया गया।