यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चिन्हित खतरनाक सड़क खंड का एनएचएआई के साथ किया गया निरीक्षण
ग्राम छाती में घटित सड़क दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने लगाया गया दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का फ्लैक्सी बोर्ड
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने खतरनाक सड़कखंड, दुर्घटनाजन्य सड़कखंड में सुरक्षात्मक उपाय किये जाने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) के अधिकारियों एवं थाना प्रभारी कुरूद के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में वर्ष 2022 एवं 2023 के सड़क दुर्घटना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग में चिन्हाकिंत खतरनाक सड़क खंड सम्राट ढाबा के पास ढाबा संचालकों को मार्ग के किनारे वाहनों को खड़े न कराने, ढाबा के सामने हाई मास्क लाईट लगाकर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने, निर्देशित किया गया साथ ही एनएचएआई को दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाने,कोडेबोड से आलेखुटा मार्ग के मध्य आलेखुटा जाने के मार्ग के पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो ओर छः लेयर का रंबल स्ट्रीप बनाने, आलेखुटा मार्ग में बने ब्रकेर में केटआई लगाने के साथ दो लेयर का ब्रेकर और बढ़ाने, रोड किनारे कैट आई एवं रोड मार्किंग करने, चरमुड़िया रेल्वे कासिंग से प्रथम अरोड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के मध्य में ग्राम राखी जाने के मार्ग में बनाये गये ब्रेकर को बढ़ाकर छः लेयर तक करने के साथ कैट आई लगाने एवं सोलर लाईट लगाने,कुरूद बायपास के आगे बनाये गये कासिंग को बंद कर कुरूद बायपास के सामने महामाया एग्रो इंडस्ट्रीज के पास कासिंग बनाने के साथ मार्ग के किनारे लगे फ्लैक्सी बोर्ड एवं विद्युत पोल को हटाकर मार्ग का चौडीकरण कर कर्व को कम करने, ग्राम डांडेसरा से डाही मोंड़ के आगे सुनील पेट्रोल पंप तक में सुनील पेट्रोल पंप के आगे कासिंग तक मीडियन में डिवाईडर को आगे तक बनाने दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाने, ग्राम छाती से शराब भठ्ठी मोंड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सहायक मार्गों में रंबल स्ट्रीप बनाने, कासिंग हेतु फुट ब्रीज बनाने एनएचएआई को निर्देशित किया गया।इसी दौरान ग्राम छाती में घटित सड़क दुर्घटना के पुनरावृत्ति रोकने हेतु दुर्घटना स्थल के पास दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का फ्लैक्सी बोर्ड लगाया गया।निरीक्षण में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरूण साहू, एनएचएआई से टीम लीडर योगेन्द्र त्रिवेदी,आर.ई. संजय सिंह, पी०एन० सुमन, सड़क सुरक्षा सेल प्र०आर० चमन सिंह, यातायात प्र०आर० भेनूराम वर्मा, सैनिक मनीष मिश्रा, चालक आर० संतोष ठाकुर, हाईवे पेट्रोलिंग 1 के आर० मोजेश ध्रुव, चा० आर० सुशील यादव उपस्थित थे।