पार्श्वनाथ जिनालय में पूजा के लिए सुशीला नाहर ने अक्षत से बनाई मांडला,श्री संघ द्वारा किया गया सम्मानित
धमतरी सुशीला नाहर श्री संघ द्वारा सम्मानित परम पूज्य श्री लयस्मिता श्री जी म. सा. आदि ठाणा की निश्रा में छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणी महत्ता पद विभूषिता श्री मनोहर श्री जी म. सा. की पुण्यतिथि पर दशान्हिका महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिदिन पूजा कराई गई। पार्श्वनाथ जिनालय मंदिर में पूजा के लिए सुशीला नाहर द्वारा अक्षत से मांडला बनाई गई। आज श्री पार्श्वनाथ जिनालय में आयोजित नवाणु भाव यात्रा के समय श्री संघ द्वारा महालक्ष्मी जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। यह प्रतिमा पूजा के समय विराजमान की गई थी। श्री संघ द्वारा सुशीला नाहर को सम्मानित किये जाने पर संघ के संरक्षक भंवर लाल छाजेड़, लूनकरण गोलछा, लक्ष्मी लाल लुनिया, पारस मल गोलछा, ज्ञानचंद छाजेड़, राजा चोपड़ा, सतीश नाहर, सौरभ राखेचा, अलित बुरड़, सुशीला गोलछा, संगीता गोलछा, मनीषा छाजेड़, दुर्गा दुग्गड़़, प्यारी बाई भंसाली, सुनीता बोहरा, पुष्पा गांधी नेहा पारख, रीता छाजेड़, रिंकी लूंकड़, रीना नाहर, अनिता लोढ़ा आदि समाज जनों ने बधाई दी।
सुशीला नाहर ने पू.म.सा. से आशीर्वाद लिया, श्री संघ एवं समाज जनों का आभार व्यक्त किया।