Uncategorized

पहले डाक मतपत्रों फिर ईव्हीएम से होगी मतों की गिनती, 3 को होगी सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ

753 ईव्हीएम में कैद मतों की गिनती के लिए लगेंगे 48, टेबल व 180 कर्मचारी

पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग में की गई है तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था, बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित लोकल पुलिस जवान रहेंगे तैनात

धमतरी । विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के शेष 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें जिले के तीनों विधानसभा धमतरी, कुरुद और सिहावा भी शामिल रहा। अब सभी को परिणाम का इंतजार है। 3 दिसम्बर को मतों की गिनती होगी और फिर परिणाम की घोषणा होगी। मतगणना हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी कुरुद और सिहावा विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस व ड्यूटी पर तैनात 3307 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोटिंग किया है और मतगणना की शुरुवात भी डाक मतपत्रो की गिनती के साथ ही होगी। इसके बाद ईव्हीएम की गिनती शुरु होगी। बता दे कि कुल 753 बूथों के लिए 753 ईव्हीएम से चुनाव करवाया गया है। मतगणना दिवस पर व्यवस्थित व सही तरीके से कार्य सम्पन्न कराने हेतु मतगणना स्थल पर 180 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल होंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु 60-60 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। कुल 48 टेबल लगाये जायेंगे। प्रत्येक टेबल पर राजपत्रित अधिकारी रैंक का एक सुपरवाइजर होगा, साथ ही एक गणना सहायक होगा। प्रत्येक टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे। मतगणना स्थल पर निर्धारित लोगों का प्रवेश पास जारी होगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल व कार्य पर वीडियों और फोटोग्राफी भी होगा।


पहले कुरुद अंत में सिहावा का परिणाम
बता दे जिले में कुल 753 ईव्हीएम मशीन है। जिनसे चुनाव सम्पन्न कराया गया है। 3 को सुबह 8 से 5 बजे तक मतों की गिनती होगी। या उससे पहले भी चुनाव परिणाम आ सकता है। लगभग 60 राउंड में गिनती होगी। बता दे कि सबसे कम बूथ व ईव्हीएम कुरुद विधानसभा में 237 है। इसलिए कुरुद के मतों की गिनती पहले सम्पन्न होगी इसलिए परिणाम भी पहले आयेगा। वहीं धमतरी विधानसभा में 257 ईव्हीएम और सिहावा में 259 ईव्हीएम है। इसलिए धमतरी और सिहावा का परिणाम बाद में आ सकता है।
जिले में 5 लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने किया है मतदान
इस बार विधानसभा चुनाव में जमकर मतदान हुआ है। जिले के तीनों विधानसभाओं में प्रदेश के औसत मतदान से कंही ज्यादा मतदान हुआ है। पहली बार धमतरी में रिकार्ड 86.65 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है। धमतरी में 82.44 प्रतिशत, कुरुद में 90.17 प्रतिशत, सिहावा में 87.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता है। जिनमें से 5 लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर धमतरी को प्रदेश में अग्रणी बताया है। बता दे कि कई ऐसे केन्द्र जहां चुनाव बहिष्कार की चेतावनी व नक्सली हिंसा का साया था वहां भी बढ़चढ़ कर मतदाताओं ने मतदान करते हुए मतदान का नया रिकार्ड बनाया है।

 

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!