एनसीसी कैडेटो ने विपरित परिस्थितियों में दुश्मनो को जवानो द्वारा परास्त करने का किया प्रदर्शन
पीजी कॉलेज में मनाया गया 75वां एनसीसी वर्षगांठ
धमतरी । आज बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एनसीसी) आज 75वां वर्षगांठ मनाया गया। कार्यक्रम प्राचार्या डॉ श्रीदेवी चौबे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इसके अतिरिक्त अतिथि के रुप में मॉडल इंग्लिस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या नीता सालोमन, नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आरके साहू उपस्थित रहे। इस दौरान सेक्शन डोमेस्ट्रेशन के तहत किस प्रकार विपरित परिस्थितियों में दुश्मनो को जवानो द्वारा परास्त किया जाता है इसकी प्रदर्शनी की गई। ज्ञात हो कि 1948 में स्थापित एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है। एनसीसी डे विभिन्न एनसीसी इकाइयों द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में मनाया जा रहा है। एनसीसी डे पर शहीद हुए राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि दी गई। बता दे कि राष्ट्रीय कैडेट कोर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जिसमें 1.2 मिलियन से अधिक कैडेट हैं। यह भारतीय सेना से संबद्ध एक स्वैच्छिक संगठन है।
एनसीसी भी शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है। एनसीसी का गठन 15 जुलाई 1948 को हुआ था। हालांकि एनसीसी दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। क्योंकि उस दिन 1947 में दिल्ली में पहली इकाइयां स्थापित की गई थी। इस दौरान दिनेश्वर सलाम, बबीता कश्यप, शेख रमजानी खान, उदयभान नागराज आदि उपस्थित रहें।