पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में होली त्यौहार में शहर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रवाना किया गया बाईक पेट्रोलिंग
बाइक पेट्रोलिंग शहर के तंग गलियों में कोई भी घटना होने पर तत्काल पहुंच कर करेगी कार्यवाही
होली में हुड़दंगियों की अब खैर नहीं,धमतरी पुलिस हुई अलर्ट, विजिबल पुलिस इनके तहत दिख रही सड़कों पर*l
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश कुमार मिश्रा (भा.पु.से.) के निर्देश पर होली एवं त्योहार को मद्देनजर रखते हुए अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, विजिबल पुलिसिंग करने बाईक पेट्रोलिंग के माध्यम से “हेल्पलाईन टीम चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा होली एवं त्यौहार पर शहर की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के पुलिस बल द्वारा तंग एवं सकरी गलियों में बाईक के माध्यम से पेट्रोलिंग कर विजुअल पुलिसिंग किए जाने के लिए बाईक पेट्रोलिंग को ब्रिफ कर रवाना किया गया।
इस बाईक पेट्रोलिंग हेल्पलाईन टीम अपने भ्रमण क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों, चौक-चौराहों पर कुछ समय रूक कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी।
जिससे शहरी क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति दिखेगी।
विशेषकर तंग एवं सकरी गलियों के उन स्थानों जहाँ अक्सर सामान्य दिनों में अड्डेबाजी होती है।
इस दौरान पेट्रोलिंग टीम द्वारा आवश्यकतानुसार अपने थाना क्षेत्र में यातायात नियंत्रण का भी कार्य संपादित किया जावेगा।
यह ध्यान रखा जायेगा आम जनता को किसी प्रकार का व्यवधान न हो, ना ही अनावश्यक कहीं जाम की स्थिति निर्मित हो।
सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों बाईक पेट्रोलिंग टीम द्वारा पेट्रोलिंग कराई जायेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक एवं डीएसपी.यातायात श्री मणिशंकर चंद्रा,डीएसपी. श्री भावेश साव,डीएसपी. परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,थाना प्रभारी धमतरी निरी.शरद ताम्रकार, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी राजेश मरई सहित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन धमतरी से रवाना होकर लक्ष्मी निवास होते हुए अंबेडकर चौक रत्ना बांधा चौक,मकई चौक, होते सदर बाजार में पेट्रोलिंग गाड़ियों के पीछे, बाईक पेट्रोलिंग किया गया।