Uncategorized
सोरिदभाट स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओ को प्रदान की गई सायकल
शासकीय हाई स्कूल सोरिदभाट धमतरी में सत्र 2024 – 25 हेतु निः शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत खुशबू साहू पायल हिरवानी,पार्वती साहू ,ऋचा सिन्हा, निहारिका, सरला यादव, पूनम, अंजू, दीपांजलि, पूर्वी मेश्राम, श्वेता कोसरे 11 पात्र छात्राओं को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष फणेन्द्र ध्रुव ,पार्षद दीपक गजेंद्र सांसद प्रतिनिधि रामकुमार साहू ,पूर्व अध्यक्ष रामनाथ यादव उपस्थित थे । साथ मे शाला के स्टाफ प्राचार्य डॉ.श्रीमती रचना मिश्रा , सुनील महावर, मधु चंद्राकर, दिनेश देवांगन,ज्योति मिंज, महेश मगेन्द्र, पूनम मानकर विशेष रूप से उपस्थित थे।