Uncategorized

कांग्रेस ने भाजपा नेता के असंवेदनशील बयान का विरोध कर किया पुतला दहन

लोकसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर के बयान पर खूब हंगामा हुआ. अनुराग ठाकुर ने जाति जनगणना के संदर्भ में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है. भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के इस असंवेदनशील और क्रूर टिप्पणियों के खिलाफ धमतरी के कांग्रेसियों ने गांधी मैदान में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे-बाजी की जहाँ झूमा झटकी के दौरान कार्यकर्ता चोटिल भी हुए। मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक ओंकार साहू ने कहा कि अनुराग ठाकुर का बयान बीजेपी की सोच को दर्शाता है. भारतीय जनता पार्टी की सोच नफरत और घृणा की नींव पर बनी हुई है. ओबीसी, एससी और एसटी की जातिगत जनगणना की मांग देश के संसाधनों पर इनके अधिकार की लड़ाई है. गरीब और अति गरीब अगर जनगणना के आधार पर हिस्सेदारी मांगता है तो यह भाजपा को रास नहीं आता है. आगे कहा कि राहुल गांधी यह मुद्दा उठा रहे हैं. वो जातिगत गणना कराने की बात कर रहे हैं. इसमें उनका और न ही कांग्रेस पार्टी का कोई व्यक्तिगत लाभ है. राहुल गांधी चाहते हैं कि देश के संसाधनों का सही तरीके से बंटवारा हो. तो, क्या वो कोई गुनाह कर रहे हैं? महापौर विजय देवांगन ने कहा कि कल बजट चर्चा में भाजपा नेताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर की गई असंवेदनशील और क्रूर टिप्पणियों के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हम जानते हैं कि जाति जनगणना एक बहुत ही भावनात्मक मुद्दा है और भारत में एससी-एसटी, ओबीसी के कई लोग जाति जनगणना चाहते हैं, लेकिन कल भाजपा द्वारा उनकी मांग का मजाक उड़ाया गया। संसद के अंदर भाजपा द्वारा उनका अपमान किया गया। कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार के लिए लड़ रही हैं, जाति जनगणना के लिए लड़ रही हैं। इस दौरान विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, घनश्याम साहू, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद दोषी, एलएल ध्रुव, जिला महामंत्री आशीष थिटे, अनिता ठाकुर, पार्षद राजेश ठाकुर, आवैश हाशमी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू, पूर्व एल्डरमैन विक्रांत शर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री सूर्यप्रभा चेटियार, जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री आशुतोष खरे, अंबर चंद्राकर, सूरज पासवान, पवन यादव, प्रदेश एनएसयूआई महासचिव गौतम वाधवानी, सुदीप सिन्हा, तेजप्रताप साहू, गौरव मानिकपुरी, ऋषभ ठाकुर, कुलेश्वर देवांगन, युवा कांग्रेस प्रवक्ता तारिक रज़ा कादरी, तेजप्रकाश साहू, मिथलेश साहू, गणेश्वरी कामड़े, कन्हैया सोनी, रुद्री सेक्टर कांग्रेस अध्यक्ष केशव साहू, चुकनेश्वर प्रशाद नागेन्द्र, हेमलाल बंजारे, गुड्डा दीवान, चंद्रहास साहू, डोमेश्वर साहू, शीतल साहू, योगेश कोसले, धर्मेन्द्र पटेल, वसीम खिलची, नवीन गजेंद्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!