आदिवासी समाज शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान, कला-संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से तरक्की कर रहा है-ओंकार साहू
बरारी में 10 लाख की लागत से बनेगा आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज भवन, विधायक जिलाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
धमतरी. विकासखंड के ग्राम पंचायत बरारी में आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज भवन का भूमि पूजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवराखन देवांगन अध्यक्ष जोन कांग्रेस कमेटी का अछोटा, भोलानाथ देवांगन पूर्व अध्यक्ष अछोटा जोन कांग्रेस, अशोक देवांगन पूर्व सदस्य कृषि उपज मंडी धमतरी, मनसाथ मंडावी अध्यक्ष आदिवासी समाज परिक्षेत्र जवरगांव, महेश कुंजाम अध्यक्ष आदिवासी समाज बरारी, हरिराम ध्रुव सलाहकार आदिवासी समाज परिक्षेत्र जवरगांव, जोहन यादव पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बरारी, दुर्जन सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष आदिवासी समाज परिक्षेत्र जवरगांव, सरजू ठाकुर पूर्व अध्यक्ष आदिवासी समाज परिक्षेत्र जवरगांव, सुनीति मांडवी सरपंच ग्राम पंचायत बरारी उपस्थित रहे। विधायक श्री साहू ने कहा कि आदिवासी समाज क्षेत्र शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान, कला-संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से तरक्की कर रहा है. देश-प्रदेश के विकास में आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। आज बहुप्रतीक्षित आदिवासी समाज भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई. भवन के निर्माण होने से निश्चित ही समाज जनों को विभिन्न राजनीतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने में सहूलियत होगी. साथ ही विधायक श्री साहू ने मंच के माध्यम से क्षेत्र की जनता का चुनाव में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए आभार माना। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि बरारी में आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज भवन की बहु-प्रशिक्षित मांग रही है. भवन का निर्माण होने से क्षेत्र वासियों एवं सामाजिक पदाधिकारी में उत्साह है.भूपेश बघेल के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने लगातार आदिवासियों की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर कार्य किया। इस दौरान सरजूराम कुंजाम, गोकुल मरकाम, तीजेंद्र नागवंशी, भीमसेन नेताम, नारद नेताम, हरि कुंजाम, राघव ठाकुर, जगदीश मरकाम, शिवनंदन नेताम, पंकज कोर्राम, अर्जुन नेताम, कैलाश नेताम, रोशन मरकाम, विश्वनाथ मरकाम, रामचंद टेकाम, राजेन्द्र नागवंसी, रामकिशुन सलाम, चेतन पटौदी, कचरू राम कोर्राम, अशोक मरकाम, कुलदीप नेताम, नकुल नेताम, भोला पटौदी, सुरेंद्र कोराम, अमीर मरकाम, अमरसिंह ध्रुव आदि उपस्थित रहे।