Uncategorized

मराठा समाज के जीजामाता महिला मण्डल की प्रथम बैठक सम्पन्न

धमतरी. विगत दिनों मराठा समाज धमतरी के “जीजामाता महिला मण्डल” की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा मंगल भवन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नीता रणसिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में सर्वप्रथम मा तुलजाभवानी, जीजामाता, शिवाजी महाराज ,रानी अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया ।ततपश्चात महिला मंडल की मातृ शक्तियों द्वारा “इतनी शक्ति हमे देना दाता” का सामूहिक गान किया गया । इसके पश्चात वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ततपश्चात महिला मंडल की ओर से सलाहकार एवम संरक्षक मंडल की वरिष्ठ मातृशक्तियो सर्वश्रीमती दुर्गा जगताप ,रेखा पवार ,पुष्पलता इंगोले , प्रतिभा जाधव ,साधना रणसिंह , रेखा मगर ,उज्जवला भोसले ,कल्पना रणसिंह ,वर्षा रणसिंह तथा छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कविता बाबर , मराठा समाज के अध्यक्ष श्री दीपक लोंढे ,युवाशक्ति के अध्यक्ष सुशांत पवार का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया । श्रीमती कविता बाबर , दीपक लोंढे , श्रीमती नीता रणसिंह , सुशांत पवार द्वारा अपने संबोधन में आपसी एकजुटता एवम सामंजस्य से समाज हित मे कार्य करने की बात कही गईं । वृक्षारोपण ,सावन महोत्सव, राष्ट्रीय पर्व ,विभिन्न सामाजिक गतिविधियों आदि पर चर्चा हुई।बैठक को श्रीमती प्रतिभा जाधव ,पुष्पलता इंगोले ,माया जाचक आदि ने भी सम्बोधित किया ।बैठक में महिला मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती श्रीलेखा जाधव , सचिवश्रीमती राजेश्री रणसिंह , कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती भावना घोरपड़े ,सह सचिव श्रीमती स्नेहा देशमुख ,कोषाध्यक्ष श्रीमती रोशनी पवार उपस्थित थी । इसके अलावा कार्यकारिणी मातृ शक्तिया श्रीमती प्रीति कृदत्त ,हर्षा बाबर ,कीर्ति पवार ,श्रद्धा पवार, प्रगति पवार ,सुचिता जगताप ,पिंकी भोसले ,शशि पवार ,अपर्णा रणसिंह ,मीता गायकवाड़ ,सुचेता लोंढे ,भूमिका डुकरे , नम्रता जाधव ,संगीता जगताप ,कविता पवार ,स्वाति रकटाते , वन्दना पवार ,ऋतु जाधव ,तारिका गायकवाड़ ,मोना पवार ,संध्या जाधव, सोनिया रणसिंह , श्रुतिका शिंदे ,अपूर्वा शिंदे ,सपना रणसिंह ,आरती सावंत , दिशा पवार , चन्दा पवार ,अलका बाबर आदि उपस्थित थे । संचालन श्रीमती राजेश्री रणसिंह ने किया ।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!