Uncategorized
टॉयलेट में घुसा तेंदुआ, वन विभाग जुटा रेस्क्यू में
जिले में तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है.लगातार मासूमो और जानवरो के शिकार की घटना हो रही है.आज उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के मगरलोड क्षेत्र के परसाबूड़ा गांव कमार पारा में एक तेंदुआ ग्रामीण के घर बने टॉयलेट में घुस गया.जैसे ही ग्रामीण ने तेंदुए को टॉयलेट में घुसे देखा टॉयलेट का दरवाजा बंद कर दिया.वहीं वन विभाग को सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई.ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व तेंदुआ ने नगरी इलाके के धौराभाठा गांव में तीन वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसकी जान लिया.एक बुजुर्ग पर हमला किया व कई जानवरो का शिकार किया था.