लक्ष्मी निवास में कल नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन
धमतरी। 2 सितम्बर को नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन लक्ष्मी निवास बंगला गोकुलपुर, रुद्री रोड (लक्ष्मी निवास चौक), में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। शिविर में मुफ्त चिकित्सा परीक्षण, फिजियो थेरेपी, एक्युप्रेशर चिकित्सा, बॉडी डिटाक्सिफिकेशन, मालिश चिकित्सा किया जायेगा। साथ ही नि:शुल्क में चिकित्सा सलाह दी जाएगी। शिविर में गठिया दर्द, मधुमेह (शुगर), थायराइड, गुर्दे की समस्या (पथरी), दिल की समस्या, गैस्टिक समस्याएं, त्वचा रोग, महिला पुरुर्षों की समस्याएं (निशंतान दम्पत्ति), बाल झडऩा और गंजा पन, न्यूरोलाजिकल (नसो की ससस्या), पक्षाघात (लकवा), अरशमोला (बवासीर, भंगन्दर), आखों की सभी समस्याएं, वजन बढऩा/घटना, कैंसर जनित रोग, स्वसन रोग (श्वास, दमा), मासिक धर्म (गायनिक), अन्य सभी प्रकार के, शारिरीक समस्याओं का उपचार किया जायेगा। शिविर में डाक्टर (वैध) मुरलीधर दास ( अखिल भारतीय परम्परागत वनोषधि प्रशिक्षित वैध महासंघ प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सेवा दी जाएगी।