हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक ने जिला सहसंयोजक के रूप में की प्रतीक सोनी के नाम की घोषणा
हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक अवधेश दुबे, प्रांत संगठन मंत्री राजेश भार्गव ने जिला सहसंयोजक के रूप में प्रतीक सोनी व पुरूषोतम निषाद के नाम घोषित किया है। नाम की घोषणा करते हुए प्रांत के संयोजक ने जिले में संगठन को मजबूत करते हुए मजबूत भारत मजबूत हिंदू के संकल्प को आगे बढ़ाने की उम्मीद की है। जिला संयोजक के साथ दो सहसंयोजकों समेत जिला कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। प्रतीक सोनी ने कहा कि आज देश में महिला सुरक्षा, सीमा सुरक्षा के साथ अंतरिक्ष सुरक्षा जैसे कई अहम मुद्दे हैं। इनके लिए संगठन को मजबूती से संघर्ष करना आवश्यक हो गया है। उन्होने बताया कि जिला सहसंयोजक के रूप में मुझे जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है उसका निष्ठापूर्वक संगठन के दायित्वों का निर्वहन करूँगा साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि मिल जुल कर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट हो कर हमे कार्य करना है.