Uncategorized
रेत भरी वाहनों का रात 10.30 के बाद हो शहर प्रवेश,ज्यादातर बायपास से गुजरे हाइवा-आशीष थिटे

कांग्रेस जिला महामंत्री और समाजसेवी आशीष थिटे ने मांग करते हुए कहा कि रेत वाली हाईवा के शहर प्रवेश का समय रात 10:30 बजे से होना चाहिए एवं जगदलपुर रोड से आने वाली रेत हाईवा सीधे बायपास से होकर रायपुर रोड से आनी चाहिए शहर के अंदर रत्नाबांधा चौक, मकई चौक होकर नही आनी चाहिए. गुंडरदेही रोड से आने वाली हाईवा मुजगहन से बायपास मे चढ़कर रायपुर रोड से आनी चाहिए.