Uncategorized
यातायात पुलिस ने चिन्हाकिंत स्थल पर नगर निगम की मदद से लगवाया गया नो पार्किंग बोर्ड
शहर के प्रमुख स्थान बैंक ऑफ बडोदा, बठेना अस्पताल के पास, सिहावा चौक से शांति कालोनी चौक तक, मकाई चौक मजार के पास, गोल बाजार, मंठ मंदिर चौक, अंबेडकर चौक के पहले रूद्री मार्ग,एच.डी.एफ. सी.,आई.डी.एफ.सी.बैंक के पास, स्टेट बैंक के पास,आमातालाब रोड को नो पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया था।जिसमें नगर निगम के सहयोग से नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है। शहर के व शहर के बाहर से आने वाले वाहन चालकों से यातायात पुलिस अपील करती है, कि अपने वाहन को शहर में बनायें गये पार्किंग पर ही पार्क करें, नों पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े किये जाने पर विधिवत कार्यवाही की जावेंगी असुविधा से बचने के लिए नो पार्किंग स्थल पर वाहन ना खड़े करे।