शाला प्रवेश उत्सव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं महापौर ने नव प्रवेशी बच्चों को खिलाई मिठाई, तिलक लगाकर किया स्वागत
आत्मानंद स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा-शरद लोहाना
भूपेश सरकार में शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है-विजय देवांगन
धमतरी. शाला प्रवेश उत्सव धमतरी अंचल में उत्सव के साथ मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में धमतरी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देमार में प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश साहू,ग्राम पंचायत सरपंच शीतल मिनपाल,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी, उपसरपंच संजय साहू,जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संतोष सिन्हा,प्राचार्य देवनाथ साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर अथितियों ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराया और पुष्प माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन कर बच्चों को पाठ्य-पुस्तक, कॉपी और गणवेश व सरस्वती सायकल योजना के तहत 21 छात्राओं को साईकिल का वितरण भी किया गया।
जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी।उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने व अपने समाज के उज्जवल भविष्य हेतु लगन से अध्ययन करने की सलाह दी।उन्होंने आत्मानंद के शिक्षण व्यस्था को सराहा और कहा कि आत्मानंद स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। श्री लोहाना ने आगे कहा कि आत्मानंद गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चो को भी उच्च गुणवत्ता युक्त बहुआयामी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है यही कारण है कि अब गरीब वर्ग के भी बच्चे अमीरों जैसे शिक्षा स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से पा रहे है यह भूपेश बघेल सरकार की बड़ी उपलब्धि है। शिक्षको से भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यस्था पर जोर देने को कहा.
नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप पूरे प्रदेश में शिक्षा का स्तर एक समान हुआ है। सुकमा से जशपुर तक बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे शाला भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल और शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। आज निजी स्कूलों की तरह बालवाड़ी और अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। इनमें पर्याप्त संसाधन दिए गए है और वे निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा ही नहीं कर रहे हैं बल्कि उनसे आगे भी बढ़ते जा रहे हैं। हमारे सरकार के प्रयासों से आज स्थिति यह है कि पहले आम जनता से बड़े-बड़े निजी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिलाने का प्रयास करते थे, अब स्थिति बदली हैं पालक अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए सिफारिशें लगा रहे हैं। मगर हमारी सरकार यह तय कर रखा है कि इन स्कूलों में प्रवेश नियमानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ होगा,ताकि सभी को शिक्षा का समान अवसर मिल सके।इस दौरान देमार सेक्टर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रघुवीर रामटेके,अगेश्वर साहू,विजय कुंभकार,नारायण साहू,राजू मीनपाल,दिनेश कुंभकार,रघुवीर यादव,लोकेश मीनपाल,पन्डा यादव, सहित शिक्षक गण सहित छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।