राज्य स्तरीय योगासन स्पर्धा में जलवा दिखाएंगी बालिकाएं
सात बालिकाएं कोरबा रवाना ,महापौर रामू रोहरा ने हरी झंडी दिखाई

धमतरी। कोरबा में छठवें छत्तीसगढ़ स्टेट योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन एक से तीन अगस्त तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धमतरी शहर की सात बालिका खिलाड़ी एक अगस्त को रवाना हुई । धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने हरी झंडी दिखाकर बालिका खिलाडिय़ों को रवाना किया। 20 जुलाई को जिले में अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस योगासन स्पोर्टस सिटी लीग का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले से 17 खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय योगासन स्पर्धा के लिए हुआ। इनमें से सात बालिका खिलाड़ी जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग की राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेंगी। ये खिलाड़ी कोरबा में आयोजित होने वाली छठवें छत्तीसगढ़ स्टेट योगासन स्पोर्टस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। शहर के श्री गायत्री आयुष पालीक्लिनिक के संचालक डा. दिनेश नाग के सहयोग से उन्नत योग प्रशिक्षक उमराव साहू उत्तर गौतम भोजेंद्र साहू द्वारा इन बालिका खिलाडिय़ों को निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। जूनियर वर्ग में 14 से 18 वर्ष की आयु समूह मे आर्टिस्टिक युगल में रुचि साहू एवं थामेश्वरी साहू, आर्टिस्टिक सिंगल में थामेश्वरी साहू, लेग बैलेंस में दिव्या मंडावी एवं भूमिका पटेल, तथा सब जूनियर वर्ग में रिथमिक युगल में उर्वशी जूनियर मीनपाल एवं कुमकुम ध्रुव, आर्टिस्टिक सिंगल में केनिश्का सिंह गौतम शामिल हैं।

