Uncategorized
प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने बच्चों को पिलाई पोलियों की खुराक
धमतरी। पल्स पोलियो अभियान के तहत आँगनबाड़ी केंद्र दर्री मे पहुंच कर शून्य से पाँच वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप साहू समाज प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने पिलाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमति गीतेश्वरी निरंजन साहू, उपसरपंच शेखन साहू , एवं सभी मितानिन बहने उपस्थित रहे।