अवैध महुआ कच्ची शराब रखकर परिवहन कर बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध अर्जुनी पुलिस ने की कार्यवाही
आरोपी के पास से 71 लीटर लीटर महुआ शराब कीमती 8550 रूपये जप्त
धमतरी अर्जुनी पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत मुखबिर के बताए सूचना पर ग्राम अरौद में एक व्यक्ति के उपर कार्यवाही कर उनके पास अवैध रूप से महुआ शराब रखकर परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से दो जूट बोरी के अंदर पॉलीथिन के अंदर 95 नग महुआ शराब 71 लीटर 250 मिली.लीटर महुआ शराब किमती 8550रूपये एवं प्रयुक्त स्कूटी हिरो किमती लगभग 50000 रुपये जुमला कीमती 58550 रुपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 71 लीटर 250 मिली लीटर अवैध महुआ शराब को जप्त कर अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी मुन्ना कमार पिता भुखउ कमार को विधिवत गिरफ्तार कर थाना अर्जुनी के अपराध क्रमांक 15/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं । पकडा गया आरोपी मुन्ना कमार पिता स्व० भुखउ कमार 40 वर्ष माकरदोना,फुटहामुड़ा कमारडेरा,थाना अर्जुनी जिला-धमतरी(छ.ग.) निवासी है.उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख,आरक्षक भुवन भक्ता का विशेष योगदान रहा।