कांग्रेस सरकार में अपराधों का गढ़ बना धमतरी, खुलेआम हो रहा हथियारो का प्रयोग-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा अपराधों की रोकथाम के बजाय पुलिस भूपेश सरकार के इशारे पर जनहित की मांगो को उठाने वालो पर कार्यवाही करने रहती है आतुर
धमतरी शांतप्रिय जिले के नाम से चर्चित था, अपराधों का ग्राफ भी काम था, खुलेआम दादागिरी सीनाजोरी और असामाजिक तत्वों का बोलबाला नहीं था लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से इस प्रकार के अपराध आम बात हो चुकी है.धमतरी सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है.उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही है.श्री रोहरा ने आगे कहा कि भूपेश सरकार में धमतरी अपराधों का गढ़ बन चूका है.अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं.खुलेआम शस्त्रों का प्रयोग किया जा रहा है.हाल ही में कुरुद में धारदारहथियार से भाजयुमो अध्यक्ष व साथियो पर हमला इसका स्पष्ट उदहारण है.इसके पूर्व भी धमतरी शहर सहित जिले भर में चाकूबाजी की अनेक घटनाएं हो चुकी है.इनमे कई लोगो की जान जा चुकी है.कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.लेकिन पुलिस व कांग्रेस सरकार पीड़ितों के दर्द को नहीं समझ सकती.जिले में बढ़ते अपराधों चाकूबाजी लूट सहित अन्य अपराधों का प्रमुख कारण खुलेआम चल रहे नशे के कारोबार,सरकार और पुलिस की नाकामी को माना जा रहा है.नशे के अवैध कारोबार जुआ सट्टा पर रोक लगाने में भूपेश सरकार पूरी तरह असफल रही है.रामू रोहरा ने आगे कहा कि आज अपराधियों का बोलबाला है.अपराधियों में पुलिस कार्यवाही का डर नजर नहीं आता.सामान्य नागरिक स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है.महिलाये युवतियां कई क्षेत्रो में रात को घरो से बाहर निकलने से डरती हैं.जनता लगातार खुलेआम चाकूबाजी लूटपाट करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती रहती है लेकिन पुलिस और भूपेश सरकार की कुम्भकर्णीय नींद है कि टूट नहीं रही.पुलिस भूपेश सरकार के इशारे पर कार्य करते हुए जनहित की मांगो को उठाने वालो पर कार्यवाही करने आतुर रहती है लेकिन जब अपराधों की रोकथाम की बात आती है तो पुलिस फिस्सडी साबित होती है.ऐसे में यदि जल्द कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ जनता आंदोलन को मजबूर हो जायेगे .