एसपी के निर्देश पर अभियान चलाकर सट्टा खेलाने वालों पर की गई कार्यवाही
2 सटोरियों से नगदी सहित सट्टा पट्टी जप्त
धमतरी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अभियान चलाकर जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे।जिस पर अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में आज थाना प्रभारी भखारा द्वारा अलग अलग दो जगहों पर सट्टा खेलाने वाले दो सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते भखारा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जगजीवन उर्फ जग्गू साहू पिता स्व. लखन साहू उम्र 48 साल साकिन कोलियरी थाना भखारा जिला धमतरी द्वारा शीतला मंदिर के पास ग्राम कोलियारी के पास में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए।जिनके पास से 460/-रूपये नगदी,हजारों रूपये का 01 नग सट्टा पट्टी,01 नग डाट पेन नीला जप्त किया गया। आरोपी दिनेश साहू पिता खोरबहरा साहू उम्र 28 साल साकिन बगदेही, थाना कुरूद, जिला धमतरी द्वारा अपने वाहन में घूम घूम कर भखारा में लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खिलाते हुए भगवती होटल के पास ग्राम भखारा में पकड़े गया।आरोपी से एक सफेद कागज में सट्टा पट्टी अंको में कुल 1250/- रुपये लिखा हुआ, 1 नग नीला डॉट पेन नगदी रकम 430/- ग्रे कलर का स्कूटी सीजी 05 ए एम 2316 कीमती 15000/- जुमला कीमती 15430/- रूपये जप्त किया गया।दोनों सटोरिये के खिलाफ थाना भखारा के अपराध क्र.112,113/23 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।एवं दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव,सउनि.तुलसी राम मिथिलेश,हेमंत ध्रुव, प्रआर०सीताराम नारंग,आर०डेमन साहू, अजय गिरी का विशेष योगदान रहा।