धीवर समाज का वार्षिक सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
धमतरी। छत्तीसगढ़ धीवर समाज परगना कण्डेल का वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ओंकार साहू विधायक धमतरी थे। अध्यक्षता बसंत तारक संरक्षक धीवर समाज रायपुर परगना ने की। विशेष अतिथि मोतीराम हिरवानी पूर्व अध्यक्ष आमदी परगना, रामाधार साहू जनपद सदस्य, द्वारिका तारक पूर्व केंद्रीय समिति, सहदेव धीवर अध्यक्ष कोटनी परगना, राजकुमार धीवर अध्यक्ष रायपुर परगना, बसंत धीवर संरक्षक कोटनी परगना थे। सामाजिक संगठन, एकता बनाये रखने के लिए उपस्थित अतिथियों ने अपनी बात रखी, एवं छग महासभा धीवर समाज के कार्यप्रणाली पर भी चर्चा किया गया। परगना के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। गेंदालाल धीवर, राजकुमार धीवर ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए समाज के उत्थान के लिए शिक्षा के साथ जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक भगवान दीन मच्छेंद्र, अध्यक्ष चोवालाल धीवर, सचिव केशव राम, कोषाध्यक्ष उत्तमकुमार, जगदीश मच्छेन्द्र, भूपेन्द्र कुमार, के साथ कण्डेल ग्रामीण अध्यक्ष दीनदयाल मत्स्यपाल, कनेश्वर, कुमार सार्वा, सहित समस्त पँचगनो का विशेष योगदान रहा।