कुरुद के काली और चंडी मंदिर में चोरी के आरोपियों को पकड़ने पर नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने किया एसपी का धन्यवाद ज्ञापित
एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा रही मौजूद,चोर गिरोह को पकड़ने में रही एसडीओपी की भी महत्वपूर्ण भूमिका

कुरूद के चंडी और काली मंदिर में चोरों को पकड़ने पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए कुरुद नगर प्रशासन और श्रद्धालुओं की ओर से एसपी सूरज सिंह परिहार और एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा को कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर और कुरूद विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने बुके देकर धन्यवाद ज्ञापित किए. और कहा धर्म, अन्य मंदिरों और हमारे नगर की आराध्य देवी माँ चंडी के आस्था पर चोंट पहुँचाने वालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए.प्रदेश में विष्णु के सुशासन है गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सलवाद से लेकर अपराधियों के लिए सख़्त है, क़ानून व्यवस्था को लगातार मज़बूती प्रदान करने में पुलिस प्रशासन जुटे हुए है, कुरूद में बाहर से आये लोगों की जाँच होगी, रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी, सहित बाहरी लोगों के लिए सर्वे की जा रही है, संदिग्ध लोगों की सूचीबद्ध करके पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन संयुक्त अभियान चलायेगी, कुरूद में महिला कमांडो के निरंतर सक्रियता से अवैध नशे एवं नशीली दवाईयों के नशे में गिरावट आई है किंतु अपराधियों का हौसला कम नहीं हुआ है, रात मे सर्वाजनिक जगहों पर नशे बेचने वाले लोग सुबह के समय सक्रिय हो गये है, कुछ सफेदपोश नेता लोग नहीं चाहते कुरूद मे शांति स्थापित हो, यहां के जनता के पास सुख शांति समृद्धि हो, कुछ लोग कुरूद को लुट लिए, सुबह से शाम तक नशा और ग़लत कार्यों को बढ़ावा देते है, समय आने पर वही लोग समाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता बन जाते है, ऐसे लोग जनता के सामने बहुत जल्द बेनक़ाब होंगे.नगर के प्रमुख जगहों मे, प्रमुख मंदिरों के पास, चौक चौराहों में एवं सार्वजनिक शौचालयों में अध्यक्ष-पार्षद निधि से सीसी कैमरा लगाये जायेगे, पी आई सी में प्रस्ताव भी पास किया गया है, बहुत जल्द ही निविदा प्रक्रिया पुरा कर शीघ्र काम चालु होगा.कुरूद नगर पंचायत में बहुत जल्द ही विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन और प्रयास से, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय क्षेत्र के लिए युद्ध गति से विकास कार्यों को पुरा करने वाले उपमुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री अरूण साव के द्वारा कुरूद को नगर पालिका बनाने के लिए सारें शासकीय प्रक्रियाओं को पूरा करने निर्देश दिए है, शीघ्र ही कुरूद नगर पालिका का दर्जा दिलाने में छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार प्रयासरत है.नगर पंचायत कुरूद द्वारा एक पेट्रोलिंग वाहन भी दिया जा रहा जिसमें पुलिस बल और नगर प्रशासन के कर्मचारी रहेंगे, रोड ट्रैफिक को व्यवस्थित करेंगे, नगर पंचायत द्वारा चिन्हित जगहों के बाहर अतिक्रमण करने वालो के उपर कार्यवाही करेंगे, महिला कमांडो की सुरक्षा करेंगे, सर्वाजनिक जगहों पर निरंतर पेट्रोलिंग गाड़ी से अनाउंस किया जायेगा, समझाइश दिया जायेगा, प्रशासन की अवहेलना करने वालो के ऊपर कार्यवाही की जायेगी, अवैध नशा एवं नशीली दवाइयों को बढ़ावा देने वाले लोगों पर, आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद करने वाले लोगो एवं आम नागरिकों और माता-बहनों के छोटे छोटे ननिहालो को नशे के गिरफ़्त में डालने वाले लोगों पर निरन्तर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया गया है.
