Uncategorized
विधायक अजय चन्द्राकर के जन्मदिन को मनाया गया संकल्प दिवस के रूप में
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। वन्देमातरम संस्था के संरक्षक कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के 62 वें जन्मदिन पर पिछले 20 वर्षों से निरंतर विविध कार्यक्रम कराने की परंपरा समाजिक कार्यों के प्रति संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अजय चन्द्राकर के उपस्थिति मे बीईओ आफिस मे 62 पौधे रोपे गए। 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिनमें नरेश कश्यप, हिमांशू साहू, राजू बघेल, तिलक साहू, देव नारायण ध्रुव, ओमप्रकाश, मिथलेश कुमार सिन्हा, टाकेश्वर साहू, जालम सिंह पटेल, लोकेश मरकाम, सुरेश नेताम, गौरी शंकर, मो. फ़ैज़, हुकुमचंद साहू, यशनंद साहू, चमेली साहू, लक्ष्मी साहू, रूपन साहू शामिल रहे।