Uncategorized
भाजपाईयों ने मनायी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान जैसा नारा देकर देश में एकता पिरोने वाले पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरु नगर के भाजपायों ने उनके प्रतिमा पर पुष्पमाला एवं गुलाल से वंदन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा के विधानसभा प्रभारी भानु चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, चंद्रशेखर चंद्राकर, मंडल महामंत्री प्रभात बैंस, कृष्णकान्त साहू बी बी पंचायन, सोहन आमदे, भारत साहू, सुनील चंद्राकर, मिथलेश बैंस, खिलेंद चंद्राकर, तेजराम चंद्राकर, किशोर यादव, सुरेंद्र संजु चंद्राकर, सूरज देवांगन, राजेश साहू आदि मौजूद थे।