स्टेशनपारा के रेलवे प्रभावितों ने महापौर से मुलाकात कर पीएम आवास में की सुविधाएं दिलाने की मांग
धमतरी। धमतरी से केन्द्री तक बड़ी रेल लाइन का कार्य शुरु हो चुका है। ऐसे में रेल्वे के जमीन में काबिज कब्जाधारियों को रेल्वे द्वारा बार बार नोटिस दिया जा रहा है। जल्द कब्जा छोडऩे कहा जा रहा है। इससे प्रभावित जरुरतमंद कुछ लोग महिमासागर वार्ड स्थित अधूरे बहुमंजिला पीएम आवास में शरण लेने विवश हो गये है। लेकिन सुविधा अभाव के चलते उन्हें काफी दिक्कतों हो रही है। निगम पहुंचे सोहद्रा बाई, प्रमिला बाई, धनेश्वरी, कुंतीबाई, अनिता बाई, प्रभा बाई, मीनूबाई, निर्मला बसंती बाई आदि ने बताया कि रेल्वे के नोटिस ने उनकी नींद उड़ा दी है। इसलिए वे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अधूरे बहुमंजिला पीएम आवास में ही शरण लेने विवश है। जहां बिजली एवं पानी सहित अन्य सुविधा नहीं होने से उन्हे समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसे देख वे बिजली एवं पानी की वैकल्पिक व्यवस्था मुहैय्या कराने की मांग महापौर से किये है। महापौर विजय देवांगन का कहना है कि बहुमंजिला पीएम आवास में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल मुहैय्या कराने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये है। साथ ही विद्युत विभाग से भी बिजली व्यवस्था बनाने कहा गया है ताकि वहां रहने वाले लोगो की समस्या दूर हो सके। इस अवसर पर अवैश हाशमी सहित बड़ी संख्या में औद्योगिक वार्डवासी मौजूद थे।