अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु ग्राम अछोटा की महिलाओं ने कमर कसी
धमतरी। ग्राम अछोटा में अवैध शराब बिक्री की लगातार बढ़ते हुए मामलो से त्रस्त होकर महिलाओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए मोर्चा खोल दिया है अवैध शराब बिक्री के कारण छोटे-छोटे बच्चों, युवाओं की बिगड़ी मानसिकता एवं घर की आर्थिक स्थिति से त्रस्त होकर लगभग 200 की संख्या में ग्रामीण महिलाएं एसपी कार्यालय धमतरी पहुंची जहां उन्होंने आप बीती सुनाकर ग्राम के स्थिति परिस्थिति से अवगत कराया और अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।
एसपी कार्यालय पहुंचने से पूर्व ग्रामीण महिलाओं ने गांव के सभा में अवैध शराब बिक्री का मुद्दा उठाया । जहां तय किया गया कि ग्राम प्रमुख के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए दोषी पर कठोर कार्यवाही ग्रामीण स्तर पर किया जाए।साथ ही संबंधित थाना के पुलिस के कार्यवाही के नाकामी के बाद भी किसी तरह का कोई सुधार गांव में नहीं हो रहा है, इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक के पास अपने समस्याओं को रखने का प्रस्ताव पारित हुआ।।इसी परिप्रेक्ष्य में गांव के महिला एवं पुरुष पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया और ज्ञापन दिया गया ।एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने इस मुहिम को सराहना देते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही शराब बंदी पर जागरूकता अभियान चलाने के लिए सुझाव दिया ।
उक्त अवसर पर ग्राम से ऋषभ देवांगन, भोलानाथ देवांगन, पंकज ध्रुव, रामप्रताप साहू, मोनिका देवांगन, दिलीप देवांगन, भीमसेन नेताम, हरिराम ध्रुव, मोतीलाल यादव, रामनाथ ध्रुव, गैंदलाल ध्रुव, शीतल ध्रुव, पुष्पा निषाद, राधा यादव, तामेश्वरी देवांगन, केसर यादव, सरोज ध्रुव, बहुरा ध्रुव, जानकी देवांगन, अनुसूइया ध्रुव, मनटोरा निषाद, रमा ढीमर सहित सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।