1 किलो 224 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरप्तार

थाना प्रभारी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली कि राम मरकाम जाति देवार नाम का व्यक्ति नहर नाका मुक्तिधाम के पास धमतरी में लोगों को अवैध रुप से गांजा विक्रय कर रहा है की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस स्टॉफ द्वारा मौके पर भेजकर घेरा बंदी कर अवैध रूप से गांजा बेच रहे राम मरकाम को गिरफ्तार कर गांजा बिक्री करने के संबंध में वैघ दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर आरोपी को एनडीपीएस० एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी राम मरकाम जाति देवार पिता उदल देवार 20 वर्ष निवासी स्टेशन पारा देवार पारा धमतरी
के कब्जे से एक सफेद रंग के कपडे के झोला में भरा हुआ 01 किलो 224 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12,000 रूपये एवं नगदी रकम 320 रूपये जुमला 12,320 रूपये को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप०क्र० 271/24 धारा 20 (ख) एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी.राजेश मरई,सउनि. संतोषी नेताम,प्रआर.पारस सोम,आर.चंदर जमदार, रूपेश रजक,डायमंड यादव का योगदान रहा।


