पुलिस के अमर शहीदों एवं स्व. संतोष नेताम की स्मृति में जिला स्तरीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती रश्मि नेताम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

धमतरी-पुलिस के अमर शहीदों एवं स्वर्गीय श्री संतोष नेताम की स्मृति में जिला स्तरीय शासकीय विभागीय मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता का पुलिस ग्राउंड रूद्री में आज गरिमामय शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग श्रीमती रश्मि नेताम रहीं, जिन्होंने अमर शहीदों और स्व. संतोष नेताम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश देते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की इस पहल को प्रशंसनीय बताया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि हमने अपने एक प्रतिभाशाली साथी को खोया है, और यह आयोजन उनकी स्मृति के प्रति श्रद्धांजलि है। उन्होंने खिलाड़ियों को टीम भावना के साथ खेलते हुए अनुशासन और समर्पण की प्रेरणा दी। वहीं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विभागों के मध्य समन्वय बढ़ाना, सौहार्द को सुदृढ़ करना और फिटनेस के महत्व को रेखांकित करना है। उन्होंने खिलाड़ियों से जीत–हार से ऊपर उठकर खेल भावना को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस किया गया, जिसके साथ प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ हुआ।प्रतियोगिता के पहले दिवस में कुल पांच रोमांचक मैच खेले गए। पहले मैच में पी डब्लू डी ने 76 रन बनाए, जिसके जवाब में शिक्षा विभाग ने उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में पुलिस विभाग ने 73 रन बनाए और वन विभाग को मात्र 34 रन पर रोककर 40 रनों से विजय दर्ज की। तीसरे मैच में स्वास्थ्य विभाग ने 43 रन बनाए, जबकि राजस्व कुरूद की टीम 41 रनों पर सिमट गई और स्वास्थ्य विभाग विजयी हुआ। चौथे मैच में सिंचाई विभाग ने 34 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में वन विभाग 30 रन ही बना सका और सिंचाई विभाग ने सात विकेट से जीत दर्ज की। पांचवें मैच में पीएचई ने छह विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने बिना विकेट खोए आसानी से पार करते हुए 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस, 07 दिसंबर 2025 को छह मैच खेले जाएंगे, जिनमें प्रथम मैच प्रातः 9 बजे विद्युत विभाग और राजस्व कुरूद के बीच होगा। द्वितीय मैच प्रातः 10 बजे राजस्व नगरी और सिंचाई विभाग के मध्य खेला जाएगा। तृतीय मैच 11 बजे पी आर डी धमतरी बनाम पी डब्लू डी धमतरी के बीच होगा, जबकि चतुर्थ मैच दोपहर 12 बजे वन विभाग और राजस्व नगरी के बीच खेला जाएगा। पंचम मैच दोपहर 1 बजे विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच निर्धारित किया गया है तथा अंतिम मैच दोपहर 2 बजे राजस्व धमतरी और कृषि विभाग के बीच खेला जाएगा।
यह पूरी प्रतियोगिता अमर शहीदों और स्व. संतोष नेताम की स्मृति को समर्पित है, जो विभागीय सद्भाव, खेल भावना, अनुशासन तथा स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश देती है।
