उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी विफल: धमतरी पुलिस ने 480 ग्राम गांजे के साथ आरोपी पकड़ा
एसपी धमतरी के निर्देश पर बोराई पुलिस की बड़ी कार्यवाही, फरार बाइक सवार की तलाश जारी

थाना बोराई पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा से बोराई की ओर आ रही काले रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन रोकने पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर गया, जबकि चालक मोटरसाइकिल को तेज गति से भगा कर मौके से फरार हो गया। पीछे बैठे व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, जिसके दौरान वह भी भागने लगा, परंतु पुलिस स्टाफ द्वारा दबोच लिया गया।गवाहों के समक्ष आरोपी शिवलाल नेताम पिता अमरसिंह नेताम ( 30 वर्ष), निवासी तारंगपुरी, थाना कुंदई, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) के पीठ के बैग की तलाशी लेने पर उसमें रखा 480 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 24,000 रुपये है। आरोपी के पास से नकद 500 रुपये सहित कुल 24,500 रुपये मूल्य का मादक पदार्थ एवं नगदी जप्त की गई।इस संबंध में थाना बोराई में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
