पोटियाडीह में मानसगान सम्मेलन का समापन, 18 लाख के विकास कार्य का विधायक ओंकार साहू ने किया लोकार्पण
धमतरी । ग्राम पोटियाडीह में आयोजित दो दिवसीय भव्य संगीतमय मानसगान सम्मेलन के समापन एवं 18 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शेड निर्माण लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू थे. विशेष रूप से नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन उपस्थित रहे कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व उप सरपंच ग्राम पंचायत पोटियाडीह देवसंत साहू ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में होरीलाल साहू अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, दिलीप साहू सेक्टर कांग्रेस अध्यक्ष, नरेंद्र कांकरिहा, ऋतु साहू, रामकुमार सिन्हा, के.पी. साहू, रामेश्वर सिन्हा, बिसाहू राम साहू, रामनारायण सिन्हा, बिनेक राम साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, जगदीश राम साहू, के. के. देवांगन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा भगवान सिया रामचंद्र जी के पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई. तत्पश्चात बाजार चौक में नवनिर्मित शेड का लोकार्पण किया गया। स्वागत उदबोधन में कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पूर्व उपसरपंच देवसंत साहू ने कहा कि बाजार चौक में शेड निर्माण कार्य बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसे वर्तमान विधायक एवं तत्कालीन मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने मंडी बोर्ड से स्वीकृति प्रदान की थी जिसके लोकार्पण होने से ग्राम वासियों में हर्ष व्याप्त है.
विधायक ओंकार साहू ने कहा कि खुशी का पल वही होता है जब जनहित के लिए कार्य सदैव लाभकारी व सदुपयोगी होता है सेवा एवं समर्पण की भावना से निरंतर कार्य करने से कामयाबी मिलती है यह सौभाग्य है कि जनता की सेवा करने का अवसर मुझे मिला है। महापौर विजय देवांगन ने गांव में विकास कार्य के लिए ग्रामवासियों को बधाई दिए आगे कहा कि गांव के हृदय स्थल बाजार चौक में शेड निर्माण होने से विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत होगी। इस दौरान युवा संकल्प मंच पोटियाडीह के सदस्य देवेन्द्र सेन, विक्रम साहू, लिकेश देवांगन, मुकेश सिन्हा, प्रकाश साहू, धूरामन पटेल, जागेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र साहू, विनोद साहू, नील सिन्हा, अंकुरपुरी गोस्वामी, डिगेश्वर साहू, योगेश कांकेरिहा, गौतम साहू, अविनाश यादव, दीपक देवांगन, ओमप्रकाश कांकेरिहा आदि उपस्थित रहे।