विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयासो से कुरूद को मिली लाखों के कार्यों की सौगात
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने क्षेत्र को लाखों रूपए के विकास कार्यों की सौगात दिलाई। विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 10 गांव में सीसी रोड बनेगी, सामुदायिक भवन 53 लाख 30 हजार की लागत से बनेगा। समग्र विकास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत गातापार कोर्रा में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रुपए, गातापार में ही सामुदायिक भवन निर्माण कार्य साहू पारा में 6.50 लाख रुपए, सोनपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य माता देवालय के पास 5 लाख, शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्षा 6.30 लाख रुपए, मौरीखुर्द में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य साहूपारा में 6.50 लाख रुपए, ग्राम पंचायत सेमरा सिलौटी में सीसी रोड निर्माण कार्य 200 मीटर तक 5 लाख 20 हजार रुपए, खपरी सिलौटी में सीसी रोड निर्माण कार्य 100 मीटर 2.60 लाख रुपए, ग्राम पंचायत जोरातराइ में सीसी रोड निर्माण कार्य अटल समरसता भवन पहुंच मार्ग 100 मीटर 2.60 लाख रुपए और ग्राम पंचायत सिलौटी में सीसी रोड निर्माण कार्य भानु घर से दयालु घर तक 200 मीटर 5.20 लाख, ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य रोड से हेमंत घर तक 200 मीटर 5.20 लाख रुपए कुल 53 लाख 30 हजार रूपए के कार्य शामिल है।