बार-बार समझाईश के बाद भी लापरवाही बरत सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे स्कूली छात्र
फरार्ट से ट्रिपल सवारी मोटर सायकल व स्कूटी दौड़ा रहे है बच्चें
व्यस्त सड़कों पर भी चार-पांच सायकलों से चलते है एक ही पंक्ति में
धमतरी। स्कूलों में लगातार यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसे मीडिया के माध्यम से रोजाना प्रकाशित भी कराया जा रहा है। बाउजूद इसके यातायात नियमों के पालन में स्कूली बच्चे रुचि नहीं दिखा रहे है। नतीजन सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है।
बता दे कि स्कूलों में यातायात पुलिस द्वारा यातायात पाठशाला का आयोजन कर नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है। लेकिन इसके बाद छात्र नियमों का पालन नहीं कर रहे है। और स्कूल प्रबंधन द्वारा भी नियमों का पालन कराने विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल आने जाने के दौरान बच्चे ग्रुप में आते जाते है। इस दौरान एक साथ 4-5 सायकल में सवार बच्चे आपस में बातचीत करते हुए सड़क पर एक ही पंक्ति में चलते है। इससे सड़क का काफी एरिया बच्चों द्वारा ही घेर लिया जाता है। हाईवे जैसे व्यस्त व यातायात के दबाव वाले इन मार्गो पर इस प्रकार एक पंक्ति में सायकल चलाने से सड़क दुर्घटना की आंशका काफी बढ़ जाती है। सड़क पर भारी वाहने बेलगाम होकर दौड़ती है। पूर्व में कई स्कूली बच्चें इन वाहनों की चपेट में आ चुके है। वहीं आये दिन सड़क हादसे होते रहते है। इसलिए इस प्रकार पंक्ति पर चलने की आदत को छोडऩा होगा।
इसी प्रकार हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल के कई बच्चें स्कूल अपने वाहन से आना जाना करते है। इस दौरान भी लापरवाही बरती जाती है। कई छात्र मोटर सायकल से स्कूल आते जाते है। जबकि नाबालिकों का व बिना लायसेंस मोटर सायकल चलाना नियम विरुद्ध है। वहीं कई छात्र स्कूटी आदि से भी स्कूल पहुंचते है। छात्र अपने मित्रों के साथ स्कूल आते है। ऐसे में वे ट्रिपल सवारी वाहन दौड़ाते है। कुछ स्कूली बच्चों के वाहनों की स्पीड तो बेलगाम होती है। न तो वे वाहन चलाने के दौरान हेलमेट जैसे अनिवार्य सुरक्षा नियमो का पालन करते है। ऐसे में लापरवाही बरत कर सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन और परिजनों को बच्चों को यातायात नियमों के उल्लंघन से रोकना होगा या यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को पहले समझाईश देकर पुन: पकड़े जाने पर कार्रवाई भी करनी चाहिए।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर छात्रो के परिजनों को दी जाएगी समझाईश, साथ ही की जाएगी नियमानुसार कार्रवाई – डीएसपी चन्द्रा
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों पर कार्रवाई के संबंध यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने कहा कि लगातार स्कूलो में कार्यशाला व पाठशाला का आयोजन कर यातायात नियमों की जानकारी दे रहे है। बाउजूद इसके छात्र यदि नियमों का उल्लंघन कर रहे है तो उनकी ही सुरक्षा के लिए उनके वाहनों को पकड़कर परिजनों को बुलाया जाएगा। यदि इसके बाद भी छात्र व परिजन नियमों के पालन के प्रति गंभीरता नहीं दिखाएंगे तो नियमानुसार चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। स्कूलों के बाहर यातायात पुलिस को तैनात किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।