40 वार्डो का भौगोलिक स्वरूप पुर्व की तरह यथावत रखा जाय- आशीष थिटे
धमतरी जिला कॉंग्रेस कमेटी महामंत्री आशीष थिटे ने कहा कि धमतरी नगर पालिक निगम के अंतर्गत आने वाले 40 वार्डो के भौगोलिक स्वरूप को यथावत रखा जाए वर्तमान परिसीमन मे महंत घासीदास वार्ड,आमापारा वार्ड,महात्मा गांधी वार्ड,गोकुलपुर, रामपुर,सदर दक्षिण पोस्ट ऑफिस वार्ड की सीमाओ को बदलने का प्रारूप तैयार किया गया है अत: वर्तमान मे इन वार्डो का परिसीमन न किया जाये एवं वार्ड की सीमाओ एवं भौगोलिक स्वरूप को यथावत रखा जाए , अभी की भौगोलिक स्थिति मे निगम क्षेत्र के कुछ वार्डो के भौगोलिक स्वरुप मे वार्डो के खार निगम सरहद मे नही आ रहे है उन क्षेत्रो को भी निगम सीमाओ मे जोड़ा जाए नागरिको की सुविधाओ के लिए हाईटेक बस स्टैंड निर्माण,गोकुल नगर,ट्रांसपोर्ट नगर,इंजीनियरिंग कॉलेज,मेडिकल कॉलेज,फुड पार्क निगम क्षेत्र मे जगह नही है अत: पांच किलोमीटर के दायरे मे आने वाले गांव अर्जुनी,खपरी,सेहराडबरी,रत्नाबांधा ,मुजगहन,रूद्री, श्यामतराई , कोलियारी, करेठा, भटगांव आदि ग्रामो को धमतरी निगम क्षेत्र मे जोड़ा जाए।