गंगरेल एवं बोरिदखुर्द में आयोजित विश्वकर्मा जंयती समारोह में शामिल हुये पूर्व विधायक होरा
धमतरी। भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा शाम 6 बजे ग्राम गंगरेल एवं रात्रि 8 बजे ग्राम बोरिदखुर्द में विश्वकर्मा संघ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुये । श्री होरा ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि विश्वकर्मा जयंती हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है और इस दिन पौराणिक काल के इंजीनियर माने जाने वाने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। इस अवसर पर सभी कामगार वर्ग के लोग, कुशल, कारीगर और फैक्ट्रियों के मजदूर विश्वकर्मा जी की पूजा करते हैं। इस अवसर सभी कारखानों में मशीनी उपकरणों की पूजा की जाती है और हवन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से कारोबार में वृद्धि होती है। कलयुग में भगवान विश्वकर्मा की पूजा सभी के लिए जरूरी मानी गई है। इस दौरान ग्राम बोरिदखुर्द में उपस्थित महिलाओं को करूभात की बधाई एवं शुभकामना दी । व रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से वसीम कुरैशी, विक्रंात शर्मा ,टिकेन्द्र गजेन्द्र ,कृष्णा मरकाम ,राहुल बख्तानी, अभिमन्यू सिन्हा,सुरेन्द्र पांडेय उपस्थित थे , एवं ग्राम गंगरेल से महेश सविता ,मन्नूलाल सिन्हा ,सुरेश ब्रिस्टी,संतोष नेताम ,चैन सिंह ,शेैलेस भूते ,संतोष विश्वकर्मा सुखनंदन विश्वकर्मा एवं ग्राम बोरिदखुर्द से चोलन सिन्हा ,शत्रुघन सिन्हा ,रामसाय साहू ,भूपत साहू ,सेवक नेताम, तेजलाल साहू ,जनक साहू ,रामचरण साहू ,भाउराम पटेल ,तिलक राम पटेल ,गैंदलाल साहू ,ललित सिन्हा आदि उपस्थित थे ।