राजीव युवा मितान क्लब द्वारा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी
धमतरी। गुजरा जोन में 8 ग्राम के आयोजित हितग्राही कार्ड पंजीयन कार्यक्रम में ग्रामवासियों एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को हितग्राही कार्ड पंजीकरण एवं छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकरी योजना को विस्तार से बताया गया और राजीव युवा मितान के सदस्यों द्वारा यह निर्णय हुआ कि गांव के प्रत्येक नागरिक तक इस योजना को पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर संभागीय समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब आलोक चंद्राकर,राजीव युवा मितान कंट्रोल रूम सदस्य सोमेन चैटर्जी,जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरदीप साहू,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव दयाराम साहू,ग्राम सरपंच शांति ध्रुव, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विज्जु रामटेके,सागर, जिला समन्वयक शुभम साहू, वतांजली गोस्वामी, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष हेमंत साहू (गुजरा), अध्यक्ष तिलक सिन्हा, अध्यक्ष अजय सिन्हा, लक्ष्मीकांत साहू,नोमेश साहू,लोकेश साहू,प्रदीप ध्रुव आदि मौजूद थे।