सात दिवसीय ग्रामीण स्तरीय बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए जिपं सदस्य गोविंद साहू
धमतरी। समस्त ग्रामवासी के सहयोग से ग्राम कोपेड़ीह, (हंचलपुर)मे सात दिवसीय ग्रामीण स्तरीय रककळ बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे कुल 49 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया, जिसमे प्रथम स्थान-पाटन इलेवन, द्वितीय स्थान-यंग स्टार गातापार, तृतीय स्थान-डुडेरा इलेवन ने प्राप्त किया।जिसके समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू शामिल हुए,उन्होंने सभी लोगों को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की एवं विजयी टीम के खिलाड़ीयो को सम्मान राशि एवं शील्ड प्रदान कर बधाई दी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डोमेलाल सरपंच,फतेलाल साहू पचपेड़ी,राजा बंजारे, दाऊलाल कुर्रे,नोहर चनदेल,हरिराम,कमलेश जांगड़े, क्रिकेट टीम के अध्यक्ष महेश कुमार माथुर,उपाध्यक्ष कालु रात्रे,अजय खूंटे,कमल सोनवानी,पीलु जोशी,रोशन रात्रि,नरेश देसलहरे,नरेश बंजारे, लोकेश जांगड़े,अनिल नितेश बंजारे,दुर्गेश खूंते ,हेमंत खूंटे, शिवम हेमंत मनहरे ललित बंजारे वीरेंद्रएवं आयोजन समिति तथा ग्रामवासी जन उपस्थित रहे।