विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने हुई सर्व आदिवासी समाज की बैठक
मंत्री रामविचार नेताम होगें मुख्य अतिथि, समाजजनों ने बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा
धमतरी। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज की बैठक हुई। इस बार यह आयोजन धमतरी तहसील में किया जाना है जिसके लिए पुराना कृषि उपज मंडी धमतरी का चयन किया गया है। इस विराट आयोजन में जग जवारा, आंगा, डांग-डोरी, रेलापाटा के साथ शोभायात्रा, आकर्षक झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समेत विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुति होगी। इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा कार्यक्रम स्थल में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामविचार नेताम, मंत्री आदिम जाति विकास एवं अति विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा शिरकत करेंगें। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि जगदीश रोहरा प्रदेश महामंत्री भाजपा, कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, धमतरी विधायक ओंकार साहू, नगर निगम के महापौर विजय देवागंन एवं विशेष आंमत्रित सदस्य के रूप में प्रखर वक्ता डॉ. जितेन्द्र मीणा प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय होगें। कार्यक्रम के पूर्व आंगापेन की अगुवाई में जग जंवारा यात्रा निकाली जाएगी। महापुरूषों की आकर्षक झांकी मांदरी नृत्य के साथ रहेगी। कार्यक्रम में प्रत्येक तहसीलों से अधिकतम 4-4 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें प्रतिभागियों की संख्या 15 अधिकतम निर्धारित है। बैठक में प्रमुख रूप से गोड़ समाज के जिलाध्यक्ष माधव सिंह ठाकुर, शिवचरण नेताम, डॉ. एआर ठाकुर, जयपाल ठाकुर, उदय नेताम, महेश रावटे, रोशन लाल देव, कमलनारायण ध्रुव, ढालूराम ध्रुव, शिवप्रसाद कोर्राम, हुलार सिंह कोर्राम, कृष्णा नेताम, सुदर्शन ठाकुर, सीताराम ध्रुव, संतोष सोरी, शैल कुमार मंडावी, देवनाथ नगारची, होमन सिंह कतलाम, मानसिंह मरकाम, शिवकुमार नेताम, चंन्द्रकला नेताम, ईश्वरी नेताम, चमेली नेताम, नंदा नेताम, गीता नेताम, माधुरी रावटे, मुक्ता ध्रुव, खिलेन्द्र पडोटी, वेदप्रकाश ध्रुव, इंद्रावन कंवर, टुकेश्वर कंवर, अरविन्द नेताम, नीलू छेदैहा, संत नेताम, रामेश्वर मरकाम, हरिशंकर मरकाम, बंटी मरकाम, केवल नेताम, दिग्विजय सिंह ध्रुव, हेमंत छेदैहा आदि उपस्थित थे।