Uncategorized
पार्षद राजेश ठाकुर के नेतृत्व में वार्डवासी पहुंचे शिविर की पट्टा दिलवाने एवं परिसीमन को लेकर मांग
धमतरी। पट्टा के अभाव में पीएम आवास योजना से वंचित पीडि़त वार्डवासियों ने ज्ञापन सौंपा। निगम प्रशासन से जल्द पट्टा दिलाने की मांग की गई है। सोहद्रा बाई, प्रमिला बाई, धनेश्वरी, कुंती बाई, रेखा, प्रभा बाई, भूषण, छोटू आदि पोस्टआफिस वार्ड की महिलाओं ने बताया कि वे निगम को सालो से हर तरह के टैक्स अदा करते आ रहे है। बावजूद काबिज भूमि का मालिकाना हक दिलाने आज तक पट्टा प्रदान नही कराया गया है। पट्टा के अभाव में वे पीएम आवास जैसे महत्वपूर्ण योजना से वंचित है। इसलिए उनका पक्का मकान का सपना खाली सपना बनकर रह गया है। इसे लेकर वे पार्षद राजेश ठाकुर के नेतृत्व में निगम में आयोजित शिविर पहुंचे। जहां उन्होंने जल्द पट्टा दिलवाने एवं परिसीमन को लेकर उपायुक्त पीसी सार्वा को ज्ञापन सौंपा।