भाजपा ने 15वें वित्त की राशि के गलत आवंटन के विरोध में निकाली रैली, जिला पंचायत पहुंचकर दिया ज्ञापन
धमतरी। केंद्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए पंचायतों को जारी 15वें वित्त की राशि के बराबर आबंटन नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी गंगरेल मंडल ने रैली निकाल कर जिला पंचायत में ज्ञापन सौंपा. विदित हो कि बीते दिनों उक्त मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने जिला पंचायत के सभागृह में आत्मदाह का प्रयास किया था जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था,भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस लगातार भाजपा सदस्यों के साथ भेदभाव कर रही है जिसके विरोध में ग्रामीणों के साथ रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गंगरेल मंडल प्रभारी चेतन हिंदूजा, भाजपा नेता गंगरेल मंडल सह प्रभारी डीपेंद्र साहू, भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने कहा कांग्रेस ने शर्म की सारी सीमाएं लांघ दी है,जितना पक्षपात हम आज देख रहे हैं ऐसा जीवन में कभी नहीं हुआ है भ्रष्टाचार,अनैतिकता और नाकामी कांग्रेस की पहचान है उसी परंपरा का प्रदर्शन आज कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष और जिम्मेदारगण कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम की खुलकर अवहेलना की जा रही है। एक समय छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता था लेकिन भ्रष्ट भूपेश सरकार ने इस राज्य को भ्रष्टाचार का कटोरा बनाकर रख दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला पटेल, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, महामंत्री नरेश यादव अखिलेश सोनकर, निलेश लुनिया, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, खूब लाल ध्रुव,अनिता ध्रुव, जनपद सदस्य पिंकू जागेन्द्र साहू ,रूपाली ध्रुव, जागेश्वरी साहू साहू ,सरपंच अनिता यादव, धनेश्वरी साहू जनपद सदस्य, रेशमा शेख ,आईटी सेल प्रभारी पवन गजपाल, युवा मोर्चा महामंत्री जय हिंदुजा, आकाश गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष वामन साहू ,संगीता जगताप, प्रीतम साहू आदि उपस्थित थे।