आनंद पवार फैन्स ने सीएम के आगमन पर भव्य बाइक रैली निकालकर किया शहर भ्रमण
युवाओं ने कहा हम आनंद के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने कृत संकल्पित है
धमतरी। धमतरी में कांग्रेस पार्टी का संकल्प शिविर संपन्न हुआ, इस उपलक्ष्य पर आनंद पवार फैंस क्लब द्वारा भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया था,जिसमें 1000 से अधिक मोटरसाइकिल में 2500 युवाओं ने हिस्सा लिया। इस रैली की सबसे ख़ास बात यह रही कि लगभग 2000 युवाओं ने एक तरह की गणवेश पहनी हुई थी जिसमे सामने तिरंगा एवं पीछे आनंद पवार फैंस का लोगो बना हुआ था। इस रैली में शामिल होने युवा सुबह 10 बजे से मराठा मंगल भवन में इक_ा होने शुरू हुए। दोपहर 12 बजे डीजे के साथ रैली के रूप में मराठा मंगल भवन से निकले और नूतन स्कूल से गणेश चौक, सदर बाजार,चमेली चौक होते हुए मकई चौक से रत्नाबाँधा, अम्बेडकर चौक से वापस रत्नाबाँधा चौक होते हुए सिहावा चौक के बाद पुरानी मंडी में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में पहुँचे। इस दौरान युवाओं में भारी जोश और उत्साह देखा गया। वे कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद, आनंद पवार जिंदाबाद के साथ ही अबकी बार आनंद पवार के नारों के साथ पूरे नगर में घूमें और अपने नेता आनंद पवार के लिए अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया। इस रैली की सबसे अच्छी बात यह रही कि इसमें धमतरी विधानसभा क्षेत्र के सभी शहरी और ग्रामीण युवा एक साथ नजऱ आए। युवाओं ने कहा कि वे अपने चहेते नेता आनंद पवार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने के लिए कृत संकल्पित है।