Uncategorized
कारगिल चौक की 24वीं वर्षगांठ पर शहीदों को किया गया नमन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । कुरूद नगर में बनाए गए कारगिल चौक की 24 वर्षगांठ पर चौक के आधार रखने वालो वरिष्ठ जनों सहित युवाओं ने चौक में कैंडल जलाकर अमर शहीदों को नमन किया। चौक के संस्थापक सदस्य टीआर सिन्हा ने बताया कि हमने 1999 में स्कूल कॉलेजों में देशभक्ति के नाटकों के माध्यम से चंदा एकत्रित कर चौक बनाया और कुरूद नगर के ही सैनिक आलोक वर्मा जो कारगिल युद्ध में भाग लिए थे उनके हाथो चौक का लोकार्पण कराया गया था। कारगिल चौक की 24 वी वर्षगांठ में सोहन आमदे, टी आर सिन्हा, हरीश देवांगन, चंद्रहास सिन्हा,कृष्ण कांत साहू, संजू चंद्राकर, सिया राम, भूपेंद्र सिन्हा, केशव चंद्राकर, मोनू चंद्राकर, अनुशासन आमदे आदि मौजूद थे।