राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का अधिकारी बताकर उगाही करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
10घंटे के अंदर किया गया मामले का खुलासा, बंधक,बनाकरआरोपीगण करते थे पैसे की मांग
घटना में प्रयुक्त 2 नग चार पहिया वाहन को किया गया जप्त
धमतरी आवेदक अजय सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30.12.23 की रात्रि में नारी स्थित किरण रेस्टॉरेंट ढाबा में एक सफेद रंग की ब्रेजा कार कमांक सीजी 27 एम 8403 में 4 व्यक्ति सवार होकर प्रार्थी के दुकान के पास आकर, आईडी कार्ड दिखाकर, अपने आप को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) का अधिकारी बताकर दुकान की तलाशी करने लगे, दुकान के कांउटर में काम करने वाले कर्मचारियों के पीने के लिए रखे 4 पौवा देशी शराब रखा था, जिसे देखकर शराब बेचते हो कहकर धमकी दिये और कर्मचारी से मारपीट किये और अपनी ब्रेजा कार से 1 बोरी शराब निकालकर प्रार्थी के दुकान में रखकर फोटो लेकर जेल भेजने की धमकी देने लगे तथा केश को रफा-दफा कराने के नाम पर प्रार्थी से 80,000 रूपये की मांग किये, जब तक रूपये नही दोगे तब तक तुम्हे नहीं छोडेगें कहकर प्रार्थी को बंधक बनाकर प्रार्थी के निवास स्थान दमानी कालोनी नयापारा जिला रायपुर लेकर गये, प्रार्थी द्वारा अपने घर से 15000 रूपये नगद दिये उसके बाद प्रार्थी को फिर से अपने गाडी में
जबरदस्ती बैठाकर वापस ग्राम नारी लाकर छोडे और बांकी रकम 65000 रूपये को l 31.12.2023 की सुबह 11 बजे धमतरी लेकर आना कहकर धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.सायबर सेल तकनीकी एवं थाना कुरूद की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।अपराध विवेचना के दौरान बताये हुये स्थान बस स्टेण्ड धमतरी में घेराबंदी कर अज्ञात आरोपियों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सागर देवनाथ वेदांश चौहान सुधांशु पाण्डेय पंकज यादव बताये जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि लगभग 4-5 माह पूर्व कांकेर निवासी कैलाश साहू से मिला जिन्होने मुझे एनसीआईबी मे काम करने
के लिये हम चारो को ट्रेनिंग दिये। ट्रेनिंग दौरान कैलाश साहू ने हम सभी को बताया था कि एनसीआईबी एक रजिस्टर्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ है, जो छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी स्थान पर अवैध शराब पकड़कर कार्यवाही कर सकते है इस योजना के तहत चारो व्यक्तियों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से नारी पहुच कर रेड कार्यवाही किये और किरण रेस्टोरेंट के मालिक को डरा धमका कर पैसा उगाही करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग ब्रेजा कार कमांक सीजी 27 एम 8403 (02). होण्डा सिटी कार कमांक सीजी 06 जी क्यू 2003, (03). नगदी रकम 12550- रूपये, (04) 05 नग मोबाईल सेट (05) अन्य दस्तावेज जुमला कीमती 12,41,050 रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपियो को थाना कुरूद के अपराध धारा 420,419, 384,365,342,120बी, 457 भादवि के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।गिरफ्तार आरोपियों में सागर देवनाथ पिता परिमल देवनाथ 33 साल कृषि विज्ञान केन्द्र के पास कांकेर,वेदांश चौहान पिता सुरेश चौहान 21 वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे प्लाट पारा फरसगांव जिला कोण्डागांव, सुधांशु पाण्डेय पिता प्रेमलाल लाल पाण्डेय 22 साल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे प्लाट पारा फरसगांव जिला कोण्डागांव,पंकज यादव पिता चंदर लाल यादव 19 साल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे प्लाट पारा फरसगांव जिला कोण्डागांव शामिल है.आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी कुरूद, निरीक्षक दीपा केवट, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, चौकी बिरेझर प्रभारी उमाकांत तिवारी सायबर सेल से प्र.आर. देवेन्द्र राजपूत, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, फनेश साहू, थाना कुरूद से प्र.आर. राजेश चन्द्राकर, आरक्षक राजू भारद्वाज की सराहनीय भूमिका रही है।