धमतरी अंडर-19 की टीम ने दंतेवाडा अंडर-19 टीम को एक पारी व 50 रनों से हराया
छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वाधान में अंर्तजिला अंडर-19 ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगित (प्लेट ग्रुप) में पी.जी.कालेज धमतरी में 3 दिवसीय क्रिकेट मैच में धमतरी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दंतेवाडा जिला अंडर-19 टीम को एक पारी 50 रनों से पराजित किया व बोनस अंक सहित कुल 7 अंक हासिल करते हुए ग्रुप बी में अपनी बढत बनाई ।धमतरी जिला अंडर-19 के आशुतोष कश्यप ने पहली पारी में 4 चौकों की सहायता से 56 दन, लक्ष्य गोस्वामी ने 8 चौकों की सहायता से 54 रन तथा टीम के कप्तान आंनद बर्ध्दन के 5 चौकों एवं 1 छक्के की सहायता से कुल 40 रनों के योगदान से बनाये गए रनों के फलस्वरूप दंतेवाडा जिला अंडर-19 टीम को कुल 253 बनाने का लक्ष्य दिया ।
दंतेवाडा जिला अंडर-19 टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 69 रनों पर ऑलआऊट हो गई जिसके कारण उन्हें फालोआन खेलना पडा तथा दूसरी पारी में भी दंतेवाडा जिला अंडर-19 टीम 10 विकेट खोकर मात्र 134 रन ही बना पाई । दूसरी पारी में दंतेवाडा जिला अंडर-19 टीम के वीर वेंकट दुर्गेश ही एकमात्र संघर्ष करते हुए 06 चौकों की सहायता से 64 दन बनाने में सफल हुए । मैच में रायपुर के जयदीप व मानस अम्पायरिंग किये.आनलाइन स्कोरर श्री नारायण तथा पिच क्यूरेट सतीश पांडे थे कल धमतरी जिला अंडर-19 की टीम का तीन दिवसीय ड्यूज बॉल क्रिकेट मैच बस्तर जिला अंडर-19 की टीम से प्रातः 6.30 बजे से खेला जायेगा.उक्त जानकारी सकुश गुप्ता सहसचिव धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने दी है.