प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं धमतरी विधायक के उपस्थिति मे जिपं उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने प्रभार क्षेत्र में किया डोर टू डोर जनसंपर्क
धमतरी। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं धमतरी विधायक ओंकार साहू के उपस्थिति में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने अपने प्रभार क्षेत्र के बूढ़ेश्वर मंदिर, पुरानी बस्ती, थाना चौक, लिली चौक, लाखेनगर चौक मे डोर टू डोर, जनसम्पर्क कर जनता-जनार्दन से आत्मीय मुलाकात करते हुए जनसंवाद किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील किया। श्री चंद्राकर ने कहा कि दक्षिण उपचुनाव को लेकर 13 तारीख को वोटिंग होना है 13 तारीख को जब वोट होगा तो दक्षिण विधानसभा को नया विधायक मिलेगा। क्योकि 34 साल से एक विधायक ही जीतता रहा और कुछ काम नहीं हुआ। लेकिन जनता अब बदलाव चाहती है इस बार बदलाव का लहर चल चुका है और इस बदलाव के लहर को दुनिया की ताकत नही रोक सकती। आप सभी का आर्शीवाद कांग्रेस पार्टी के लिये है। 10 महीने हुये इस सरकार को लेकिन छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है। रायपुर में दिन दहाड़े गोली चलती है अनेक घटनाएं घटित हो रही है आम जनता का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस छत्तीसगढ़ केशव चंद्राकर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महंत लक्ष्मी नारायणदास रायपुर सचिन शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद संजय नेताम ,जिला पंचायत सभापति सुमन साहू ,जिला पंचायत सदस्य मनोज साछी, महामाया मंदिर वार्ड अध्यक्ष विकास जैन , नागेन्द्र वोरा , ममता राय, आशा चौहान, गंगा,अविनाश सिरके , राजू नायक, जयेस तिवारी, राजेश साहू , चंद्रहास साहू, डॉ.गिरीश साहू , राजेन्द्र साहू ,राहुल बख्तानी, जे. पी .कुशवाहा, दिलीप धीवर , गोलू कुशवाहा ,शिव चंद्राकार विधानसभा अध्यक्ष हित्तू गंगवीर, भूषण पटेल,क्षेत्र के वरिष्ठ , बूथ अध्यक्ष एवं युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।