लेडीज क्लब द्वारा आंवला नवमी किया गया पूजन
धमतरी। प्रतिवर्षानुसार लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में स्थानीय रामदेव मंदिर प्रांगण में आंवला नवमी के पावन अवसर पर पूजन ,प्रसादी वितरण तथा मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर की पुजारीन श्रीमती पांडे ने पूजा करवाई तथा श्रीमती लीला शर्मा ने आंवला नवमी के महत्व को समझाते हुए कथा वाचन किया । आयोजन में श्रीमती उषा गुप्ता ने आंवला नवमी के पर्व को भारतीय संस्कृति का अनूठा पर्व बताया तथा श्रद्धा कश्यप ने प्रकृति में आंवला वृक्ष के महत्व को न केवल धार्मिक बल्कि औषधि ,आरोग्यवर्धक बताते हुए बहुउपयोगी बताया। कामिनी कौशिक ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लेडीज क्लब सदैव से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए आंवला वृक्ष पूजन के आध्यात्मिक, पौराणिक और वैज्ञानिक उपयोगिता का विस्तार से वर्णन किया। ज्योति गुप्ता ने आंवला नवमी के पूजन की अवधारणा के संदर्भ में बताते हुए कहा कि आज के दिन आंवला नवमी आंवला वृक्ष का पूजन कर हम अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हैं ।इस अवसर पर माधवी शर्मा ,लीला शर्मा, काजल सिंहा ,साधना साहू, हरजीत कौर अजमानी, देविका साहू ,गायत्री साहू ,पूनम सिंह , चंदा शर्मा ने आंवला नवमी से संबंधित सुविचार व्यक्त किये ।तत्पश्चात सभी ने अपने अपने घर से लाए हुए व्यंजनों को प्रसादी के रूप में ग्रहण किया ।इस आयोजन में कामिनी कौशिक का विशिष्ट सम्मान किया गया । विगत दिनों संपन्न हुए सोलह सिंगार प्रतियोगिता के प्रतिभागियों काजल सिंहा,गायत्री साहू, माधवी शर्मा ,श्रद्धा कश्यप को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया । मनोरंजक गेम्स में प्रथम ओम कश्यप, द्वितीय,, श्रद्धा कश्यप तृतीय हरजीत कौर अजमानी रहे जिन्हें क्लब की ओर से पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में ज्योति गुप्ता ,खुशी चंद्राकर, श्रीमती मीना प्रियंका पांडे ,भावना , नन्हे मुन्ने , नगर के अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन उषा गुप्ता तथा आभार अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप ने किया।