राम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महिला समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

राम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर प्रिया आठवानी के घर पर महिला समाज द्वारा श्री राम जी की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर सुंदर तरीके से की गई। शुभ अवसर पर शांति दामा ,ललिता अग्रवाल और संस्था की अन्य सदस्यों द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए।मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य पर अध्यक्षा हेमलता हिशीकर और प्रिया आठवानी द्वारा हल्दी कुमकुम लगा कर सुंदर उपहार दिये गए।इस अवसर पर मजेदार खेल और सुस्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया गया।मकर संक्रांति पर्व पर दान का विशेष महत्व होता हैं,इस शुभ अवसर पर संस्था द्वारा एक्जेक्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित विकलांग जोड़ों के सामुहिक विवाह के शुभ अवसर पर नगद राशि और उपहार कन्यादान स्वरुप प्रदान किए गए।शुभ अवसर पर संस्था की अध्यक्ष हेमलता हिशीकर, सचिव मोना शाह, कोषाध्यक्ष नलिनी सोनी,राजुला शाह, नीला कापडिया, कंचन लूंकड़, चंचल लूंकड़,भावना दोशी,सुषमा नंदा,संतोष मिन्नी,स्वाती बल्लाल, शकुंतला साहू,ललिता अग्रवाल, शांति दामा,प्रिया आठवानी,ज्योति लूनिया,गायत्री साहू,मीनल गोलछा,शीला मलिक उपस्थित थे।

