आदर्श आचार संहिता व त्यौहारी सीजन में बेहतर पुलिसिंग हेतु जुटे नवपदस्थ डीएसपी नेहा पवार व कुरुद एसडीओपी केके बाजपेयी
थाना क्षेत्रो अन्तर्गत अपराधो की रोकथाम व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हुए सक्रिय
नेहा पवार डीएसपी मुख्यालय व केके बाजपेयी ने लिया कुरुद एसडीओपी का चार्ज
धमतरी। जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। डीएसपी नेहा पवार जो कि बालक विरुद्ध अपराध शाखा में पदस्थ थी उन्हें डीएसपी मुख्यालय बनाया गया है। वहीं धमतरी डीएसपी मुख्यालय केके बाजपेयी को कुरुद एसडीओपी की जवाबदारी सौंपी गई है। चुनाव पूर्व त्यौहारी सीजन में यह फेरबदल काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि डीएसपी नेहा पवार को मुख्यालय की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दे कि डीएसपी पवार पहले से ही जिले में पदस्थ है और जिले के कानून व्यवस्था व भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित है। ऐसे में उनके अनुभव का लाभ अब और भी बेहतर तरीके से मिल पायेगा। डीएसपी नेहा पवार चार्ज लेने के पश्चात लगातार अपने प्रभार क्षेत्र में आने वाले थानो ंका भ्रमण कर कानून व्यवस्था का बारिकी से जायजा ले रहे है। वर्तमान में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुका है। त्यौहारी सीजन भी शुरु होने वाला है। ऐसे में इस दौरान बेहतर पुलिसिंग पुलिस के लिए हमेशा से ही बड़ी चुनौती रही है। इस चुनौती पर खरा उतरने डीएसपी नेहा पवार जुटी हुई है। चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि बेहतर पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता है इसके अतिरिक्त नशापान के चलते होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने पर जोर दिया जा रहा है। नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने पुलिस गंभीर है। उन्होने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबार व अन्य अपराधों की जानकारी पुलिस से साझा करे। ताकि इन पर रोक लगाने में तेजी आ सकें। अपराध मुक्त समाज हेतु आम जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
इसी प्रकार फेरबदल के तहत कुरुद एसडीओपी बने डीएसपी केके बाजपेयी भी बेहतर पुलिसिंग को उद्देश्य मानकर लगातार कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही सोमवार को कुरुद में फ्लैग मार्च निकाला जिसका नेतृत्व उन्होने स्वयं किया। इस दौरान फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख मार्चो में पहुंची जिससे नगरवासियो को पुलिस की मौजूदगी के बेहतर तरीके से अहसास कराया गया। आगामी चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण व नियमत: चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने तैयारियों मेंं एसडीओपी श्री बाजपेयी चार्ज लेते ही जुट गए हैै। बता दे कि श्री बाजपेयी जिले में काफी समय से अपनी सेवा दे रहे है। और अपराधों के नियंत्रण व रोकथाम एवं बेहतर पुलिसिंग में माहिर माने जाते है।
—————————