नीलम के नेतृत्व में चर्रा लगातार तीसरी दफा काँग्रेस का कब्जा
कुरुद. नगरपालिका कुरुद से अलग होने के बाद तीन गाँव में जो चुनाव संपन्न होता है वह विधानसभा के छ:महीने पुर्व विधानसभा में क्षेत्र के नेताओं कि तत्कालीन स्थिती का एक प्रकार से आईना होता है! क्षेत्र के सबसे बड़े गाँव में शामिल ग्राम चर्रा जहाँ का चुनाव फतह करने काँग्रेस ने सबसे भरोसेमंद नेतृत्वकर्ता कृषि उपज मण्डी समिती के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर को नेतृत्व दिया था जिस पर खरा उतरते हुए पिछले दो बार कि भांति इस बार भी चर्रा में ऐतिहासिक जीत दिलाया! महिला आदिवासी के लिए आरक्षित रहे सीट में चर्रा में सर्वे के बाद नीलम चन्द्राकर ने उच्च शिक्षीत महिला श्रीमती कमलेश्वरी ध्रुव को टिकट दिलाया था जिस पर खरा उतरते हुए 195 वोट से श्रीमती कमलेश्वरी ध्रुव विजयी हुई!
काँग्रेस पार्टी नीलम चन्द्राकर को जहाँ-जहाँ नेतृत्व देता है वहाँ जीत तय मानी जाती है!अभी हाल ही में जनपद पंचायत धमतरी में अविश्वास प्रस्ताव द्वारा अध्यक्ष कि कुर्सी चले जाने के बाद पुन: अध्यक्ष पद पर पुनः विजय हासिल करने के लिए प्रभारी बनाया गया था, कम सीट होने के बाद भी अन्य दल के सदस्यों को प्रभावित करते हुए नीलम चन्द्राकर ने ऐतिहासिक विजय दिलाते हुए पुनः अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा करते हुए पार्टी को सुशोभित किया था! जनमानस में चर्चा आम थी कि कल संपन्न हुए चुनाव में चर्रा में एक तरह से मुकाबला विधायक अजय चन्द्राकर और नीलम चन्द्राकर के बीच ही था,जिस पर चर्रा के मतदाताओं ने जिला पंचायत चुनाव के बाद पुनः नेतृत्व कि कमान नीलम चन्द्राकर को ही दिया है! यह जीत इस दृष्टिकोण से भी मायने रखता है कि विधानसभा कि तैयारी प्रारंभ हो चुकी है अनेक नेता अपनी-अपनी टिकट कि तैयारी में लगे हुए है, इसी को ध्यान रखते हुए काँग्रेस कमेटी ने शीर्ष दावेदारों को तीन अलग-अलग गाँव का प्रभार दिया था जहां दो दावेदारों को हार का सामना करना पड़ा है! वहीं जनता के बीज में एक बार पुनः नीलम चन्द्राकर ने अपनी काबिलियत सिद्ध करते हुए पार्टी के प्रति विश्वास को कायम रखा है!चुनाव जीतने के बाद चर्रा में ही नवनिर्वाचित सरपंच कमलेश्वरी ध्रुव के घर पर आभार प्रकट करते हुए प्रभारी नीलम चन्द्राकर ने गांव के कर्मठ कार्यकर्ताओं, क्षेत्र कि जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर, सभापति सुमन संतोष साहु, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,ब्लाँक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा अपने साथ सहप्रभारी रहे पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहु, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव, महामंत्री पप्पू राजपूत, ब्लाक कांग्रेस महिला प्रमुख ईश्वरी थानेश्वर तारक,त्रिवेणी दुलार साहु भानु बैस इशु राम साहु चोवाराम साहु चुनुराम भागवत यादव को चुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया!