अधिवक्ता कीर्ति शाह बने गुजराती समाज के अध्यक्ष
श्री गुजराती समाज की नवीन कार्यकारिणी के गठन प्रक्रिया सामान्य सभा की बैठक के तहत समाज भवन में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 एवं 2027-28 तक के लिए प्रसिद्ध अधिवक्ता कीर्तिशाह को गुजराती समाज का अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया है। अन्य पदाधिकारी निम्नानुसार है राकेश लोहाना उपाध्यक्ष, जगदीश मेहता सचिव, संदीप राठौर सहसचिव, आशित त्रिवेदी कोषाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष मोहित ठक्कर बनाए गए हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में संतोष शाह, राजेन्द्र हरखानी, विरेन्द्र राठौर, कमलेश सोनी, किशोर गंभीर, मनहर गांधी, नरेश आथा, दिलीप मेहता, ललित माणेक और विशेष सदस्य के रूप में दिनेश अंबानी, चेतन रायचुरा, अनिल गांधी, संजय राठौर, मुकेश रायचुरा, राजेश रायचुरा, हरि कटारिया, योगेश गांधी तथा मनोज राठौर, महिला प्रतिनिधि श्रीमती नलिनी बेन सोनी, श्रीमती शांतिबेन दामा होंगे।